यदि हम आपसे कहें कि महिलाओं (Ladies) के छिपे राज आपको भी नहीं मालुम तो? क्या हुआ चकरा गए न! बात ही ऐसी है. महिलाओं के बारे में 10 ऐसे सीक्रेट्स जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो.
1. महिलाओं (Ladies) से रोमांस
वैसे तो हर रिश्ते में थोड़ा रोमांस के सीक्रेट्स होनें चाहिए. लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि इस रोमांस को बरकरार रखा जाए. यानी ये नहीं चलेगा कि बीतते वक्त के साथ आप रोमांस में कमी करते जा रहे हैं.
2. सम्बन्ध का सीक्रेट
शारीरिक संबंधों के बारे में हमारे यहाँ अभी तक बात नहीं होती. लेकिन रिलेशनशिप में एक महिला की भी इच्छा होती है कि इस पर बात किया जाए ताकि साथी को खुश किया जा सके. बेहतर तरीका ये होगा कि आप उनसे पूछें और विनम्रता से अपनी इच्छा भी बताएं.
3. तारीफ सुनना
अपनी तारीफ़ सुनना किसे अच्छा नहीं लगता? इस मामले में महिलाएं कुछ ज्यादा ही उत्सुक रहतीं हैं. यानी अपने साथी के हर बदलाव को नोटिस करें और उसकी तारीफ़ करें. इससे उन्हें सम्मान महसूस होगा.
4. ध्यान रखने वाला पुरुष
महिलाओं को सबसे संवेदनशील माना जाता है. उन्हें अपना केयर करने वाले पुरुष ज्यादा अच्छे लगते हैं. खासकरके किसी परेशानी में या किसी ख़ास मौके पर यदि आप उनका उचित ख्याल रखते हैं तो इसका परिणाम सार्थक होता है.
5. गौर फरमाइए
यदि आप महिलाओं (Ladies) की बातें ध्यान से सुनते हैं यानी उनकी बातों पर गौर फरमाते हैं तो आपको उनका साथ अवश्य मिलेगा. इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि केवल सर न हिलाएं बल्कि जहाँ उचित लगे अपनी प्रतिक्रिया भी दें.
6. ड्रेस से हैं इम्प्रेस
कई महिलाओं को पुरुषों के पहनावे या कपड़े पसंद आते हैं. इसलिए आप चाहें तो अपने ड्रेस से भी इम्प्रेस करने की कोशिश कर सकते हैं. बेहतर ये होगा कि आप उनके पसंद के अनुसार कपड़े पहनें ताकि समस्या ही ख़त्म हो जाए.
7. आपके पुराने संबंध
यदि महिलाएं आपके पुराने संबंधों के बारे में बात करना चाहें तो खुलकर इस पर बात करें. क्योंकि इसका ये मतलब नहीं है कि आपने कुछ ग़लत किया है. बल्कि इसका मतलब है कि आपकी सच्चाई देखकर सम्बन्ध और गहरे हो सकते हैं.
8. नो जबरदस्ती
पुरुषों का इस मामले में इतिहास ठीक नहीं रहा है. ज्यादातर पुरुष महिलाओं को अपने इशारों पर नचाना चाहते हैं. ये तो थी पुरानी बात लेकिन अब ये नहीं चलता. आपको सामंजस्य बनाने के लिए उनकी सहमति लेनी चाहिए. उनकी बातों को सुनने की भी आदत डालें.
9. नो फेंकना
यदि आप महिलाओं को लो आईक्यू वाला मानते हैं और जबरदस्ती तारीफ़ कर रहे हैं तो पकड़े जाएंगे. जैसे यदि कोई बेकार सी ड्रेस है और आप जबरदस्ती उसकी तारीफ़ कर रहे हैं तो ठीक नहीं है. उन्हें भी अपनी कमियां जानना अच्छा लगता है. इमानदारी से कमियां बताने वाले पुरुष भी महिलाओं को पसंद आते हैं.
10. शालीन व्यवहार
व्यवहार की शिष्टता उनमें भरपूर होती है. इस मामले में इन्हें पारंपरिक मर्द ही पसंद आते हैं. लेकिन जैसे कभी वो आपक इंतजार करती हैं कि आप उनके बैठने के लिए कुर्सी खींचकर दें तो आपको ऐसे समय में थोड़ी सज्जनता दिखानी पड़ेगी.