Technology

बदलते तकनीक से अब सारे काम आसान होते जा रहे हैं. Google Map

Pinterest LinkedIn Tumblr

Google Map

बदलते तकनीक से अब सारे काम आसान होते जा रहे हैं. गूगल मैप का इस्तेमाल अब आम होता जा रहा है. धीरे-धीरे अब यह काफी स्मार्ट भी होता जा रहा है. एक वफादार दोस्त जैसा होता जा रहा है ये. आज आपको बताएँगे गूगल मैप (Google Map) से दोस्ती करने के पांच कारण.

1. पसंदीदा जगह को सेव करें
अपने शहर के अच्छे रेस्तरां को ढूँढने के लिए आप तीन बार वाले आइकॉन को क्लिक करें और ‘योर प्लेस’ का चुनाव करें. फिर सेव्ड ऑप्शन पर क्लिक करें और इसके बाद फेवरिट आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद दूसरे फेवरिट साइट को जोड़ने के लिए “+” पर क्लिक करें. मैप पर सर्च करने से पहले जगह का नाम डालें जैसा कि आप आम तौर पर सर्च में भी करते हैं.

2. कहाँ है ट्रैफिक ये भी बताएगा
आप जिस दिशा में जा रहे हैं उस दिशा में ट्रैफिक की हालत भी गूगल मैप आपको बताता है. इसके लिए तीन बार वाले आईकॉन पर क्लिक करना होगा. और इसके बाद ‘ट्रैफिक’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको लाल, नारंगी और हरे रंग के तीन रूट दिखेंगे. लाल रूट सबसे ज्यादा जाम वाला होगा, नारंगी उससे कम और हरा रूट सामान्य होगा.

3. गूगल मैप (Google Map) ऑफलाइन मदद भी
गूगल मैप आपके सर्च का कुछ हिस्सा मेमोरी में सेव कर के रखता है. अगर आप दूसरे देश में गए और इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो यह बहुत काम का फीचर साबित होता है. जब आप सर्च करते हैं गूगल मैप पर तो सेव, शेयर और डाउनलोड का ऑप्शन आता है. आप इस आखिरी ऑप्शन पर क्लिक कर इसे सेव कर लें.

4. एक से ज्यादा स्टॉप वाले रूट जोड़ने की इजाज़त
गूगल मैप आपको एक से अधिक रूट जोड़ने की इजाज़त देता है. इसके लिए “+” पर क्लिक करें और मैप पर जगहों का चुनाव करें. फिर रूट को व्यवस्थित करने के लिए आपको उन्हें खींच कर लाना होगा.

5. गलती सुधारें और सुझाव भी दें
अगर कोई गलती पाते हैं और चाहते नहीं है कि किसी को इसके बारे में पता चले तो यह ऐप ग़लती सुधारने का मौका देता है. तुरंत ‘सजेस्ट एन एडिट’ लिंक पर क्लिक करें और उसे सही डेटा के साथ भरें. आप अपनी वांछित दिशा में कोई दूसरी जगह भी जोड़ सकते हैं जिसे गूगल मैप दर्शाता भी नहीं है.

Read Also: Five Interesting Hard Facts About The Kennedy Space Center

Write A Comment