Culture

आजकल असमय बालों के सफ़ेद होने की समस्या आम है

Pinterest LinkedIn Tumblr

आजकल असमय बालों के सफ़ेद होने की समस्या आम है. इससे बचना अब मुश्किल ही लग रहा है. क्योंकि ये बीमारी रुकने का नाम नहीं ले रही है. यहाँ तक कि बच्चों को भी इसने नहीं छोड़ा है. सफ़ेद बाल (White Hair) अब नहीं करेंगे परेशान, अपनाइए ये 10 घरेलु नुस्खे.

1. एलोवेरा है लाजवाब
एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर बने पेस्ट को बालों में लगाने से बालों का झड़ना और सफ़ेद होना दोनों रुक जाता है. ये आसानी से मिल भी जाता है और इसमें झंझट भी नहीं है.

2. भृंगराज और अश्वगंधा है अचूक
आयुर्वेद में भृंगराज और अश्वगंधा के कईगुणों की चर्चा है. बालों के लिए सर्वोत्तम माने जाने वाले भृंगराज और अश्वगंधा का पेस्ट बनाकर उसमें नारियल तेल मिलाकर इसे बालों की जड़ों में लगाएं. इसके बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें. इससे बाल काले तो होते ही हैं. उनकी कंडीशनिंग भी हो जाती है.

3. बहुपयोगी आंवला
आंवला एक ऐसा फ़ल है जिसे आप सर्वगुणसंपन्न कह सकते हैं. इसके नियमित उपयोग से बालों के सफ़ेद होने की समस्या से छुटकारा मिलता है. इसे खाना तो शुरू कर ही दें साथ ही मेहंदी में मिलाकर इसका घोल बालों में लगाएं. चाहें तो बारीक कटे आंवले में नारियल तेल मिलाकर सर पर लगाएं.

4. दही भी कम नहीं
सुनकर भले ही अजीब लगे लेकिन दही और हिना को बराबर मात्रा में मिलाकर बनाया गया पेस्ट हफ्ते में एक बार बालों में लगाने से सफेद बाल काले होने लगते हैं.

5. प्‍याज में छुपे हैं राज
रोजाना नहाने से कुछ देर पहले बालों में प्याज का पेस्ट लगाएं. इससे भी आपके सफेद बाल (White Hair) काले होने शुरू हो जाते हैं. साथ में बालों में चमक भी आती है और बालों का गिरना भी रुक जाता है.

6. दूध की सफेदी से सफ़ेद बाल (White Hair), काला
गाय का दूध बालों में लगाने से आपका सफ़ेद बाल धीरे-धीरे काला होने लगता है. इससे बाल प्राकृतिक रूप से काला होता है. ऐसा आपको मात्र हफ्ते में एक दिन करना होता है.

7. कढ़ी पत्ता भी काम का चीज
नहाने से कुछ देर पहले नहाने के पानी में कढ़ी पत्ता छोड़ दें. फिर लगभग एक घंटे बाद उस पानी से सिर धो लें. आप चाहें तो कढ़ी पत्ते को भी बारीक काटकर उसमें गर्म नारियल तेल मिलाकर सिर पर लगाएं लाभ मिलेगा.

8. देसी घी से देसी इलाज
यदि आपका गाँवों से कुछ भी रिश्ता है तो आपने भी इसके बारे में सूना होगा. घी का मालिश करने से त्वचा को पोषण मिलता है और इसके साथ ही सफ़ेद बालों की समस्या से छुटकारा भी मिलता है.

9. काली मिर्च करे बाल काला
काली मिर्च मसाले के रूप में तो आपने प्रयोग किया होगा लेकिन ये आपके बाल भी काला कर सकती है. इसके लिए आपको इसके दानों को पानी में उबालकर बाल धोने के बाद सिर में डालते रहने से कुछ दिन बाद इसका असर शुरू होता है.

10. कॉफी और काली चाय
ये घरेलु नुस्खा भी काम का है. आपको करना बस इतना है कि बालों को ब्लैक टी या कॉफ़ी के अर्क से बालों को प्रत्येक दिन धोना है. इससे आपके बाल काले होने लगते हैं.

Also Read: Contraceptive के रूप में मगरमच्छ का इस्तेमाल

Write A Comment